मिर्जापुर। नक्सल प्रभावित मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध विस्फोटकों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मिर्जापुर का निवासी है, जिसे गिरफ्तार करने वाली टीम को 5,000 रुपये का पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है। पुलिस का कहना है कि बरामद विस्फोटक यहां मध्य प्रदेश से तस्करी कर अवैध खनन में इस्तेमाल करने के लिए लाया गया था। मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार रात हलिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम बडौही में प्राइमरी पाठशाला के पास से एक आरोपी विनय मिश्रा को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 125 ग्राम के 405 पीस विस्फोटक, 600 पीस डेटोनेटर मय डेटोनेटर राड एवं तार और बिना नंबर की मैक्स वाहन बोलेरो बरामद हुई है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि बरामद विस्फोटक सामग्री वह मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाया था, जिसे यहां के अवैध पत्थर खदानों में ब्लास्टिंग के लिए बेचता था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बेंगलुरु: महिला शिकायतकर्ता से इंस्पेक्टर ने की छेड़खानी, कमिश्नर को भेजी रिपोर्ट
बिहार के जमुई में 2 'सीरियल किसर' गिरफ्तार
बहन के चरित्र पर शक होने पर भाइयों ने की थी हत्या, दो गिरफ्तार
Daily Horoscope