मिजार्पुर । उत्तर प्रदेश के मिजार्पुर जिले के तिल्थी गांव में एक इंडी नस्ल के कुत्ते ने अपने मालिक को सांप से बचाया। जूली नाम के कुत्ते ने देखा कि एक सांप उस जगह तक जा रहा है, जहां उसका मालिक यार्ड में बैठा था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तब कुत्ते ने सांप को देखते ही उसपर हमला कर दिया। कुत्ते ने सांप को तब तक नहीं छोड़ा जब तक वह मर नहीं गया।
घटना शनिवार को हुई थी और इस घटना को देखने वाले एक स्थानीय ग्रामीण पल्टू ने कहा कि कुत्ते ने मालिक को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी।
--आईएएनएस
चोरी के इश्किया अंदाज ने पुलिस का दिल जीता, चोर को गुलाब के फूल देकर किया रिहा
केले के रेशे से बनी टोपी लंदन तक पहुंची, महिलाओं को मिला 10 टोपियों का ऑर्डर
जयपुर का डांसिंग दूल्हा 'अखियां गुलाब' पर डांस से बना इंटरनेट सेंसेशन, वैश्विक प्रशंसा बटोरी
Daily Horoscope