मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ में
लिसाड़ी गेट इलाके में सोमवार देर रात रसोई गैस सिलेंडर फटने से मकान
धराशायी हो गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य सात गंभीर
रूप से घायल हो गए।
मलबे के नीचे फंसे लोगों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं
हुई है, स्थानीय लोगों ने दावा किया कि कम से कम 10 लोग मलबे के अंदर दबे
हुए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अर्थ-मूविंग मशीनों को सेवा में लगाया गया था।
मेरठ
के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवान ने मंगलवार सुबह कहा,
"बचाव अभियान जोरों पर है। हमने मलबे से आठ लोगों को निकाला है, जिनमें से
एक महिला की मौत हो गई है, जबकि बाकी लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।"
सजवान
ने बताया, "हमें रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट की सूचना मिली थी, लेकिन यहां
पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने हमें वहां होने वाली गतिविधियों के बारे
में अधिक जानकारी दी। हमारी फोरेंसिक टीम भी यहां है। हम मामले पर काम कर
रहे हैं और बाद में सभी विवरणों का खुलासा करेंगे।"
घटना का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
--आईएएनएस
महाराष्ट्र के तट पर हथियारों के साथ चालक दल-रहित स्पीड-बोट मिलने से हड़कंप
दुष्कर्म मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के FIR के आदेश को चुनौती देते हुए SC पहुंचे शाहनवाज हुसैन
ममता ने कैबिनेट सहयोगियों से कहा-हस्ताक्षर करने से पहले फाइलों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें
Daily Horoscope