मेरठ। अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मेरठ की किठौर थाना पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो पिस्टल और चार मैगजीन बरामद की है। पकड़े गए दोनों आरोपी किठौर क्षेत्र के ही रहने वाले है। एसपी देहात ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से थाना किठौर पुलिस को क्षेत्र हथियार तस्करी की सुचना मिल रही थी जिसको लेकर एएसपी किठौर ने थाना पुलिस के साथ मिलकर फुरकान और मांगेराम को धर दबोचा। पुलिस ने दोनों तश्करो से दो पिस्टल और चार मैगजीन मोके से ही बरामद कर ली। पुलिसिया पूछताछ में तश्करो ने बताया कि उनके इस गिरोह में खिलाफत मुखिया है जो बिहार के मूंगेर जनपद से हथियारों को खरीदकर लाता है और वेस्ट यूपी के विभिन्न जनपदों में दुगनी कीमतों में बेच दिया करता था। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने या भी बताया कि खिलाफत बिहार से दस से बारह हजार रूपये में पिस्टल खरीदता था और यहाँ बीस से पच्चीस हजार रुपयों में बेच दिया करते थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फ़िलहाल दोनों आरोपी खिलाफत के कहने पर हापुड़ में इन पिस्टलों की डिलीवरी देने जा रहे थे। जिन्हे पुलिस ने मुखबिर की सुचना के बाद धर दबोचा। एसपी देहात का कहना है कि फरार खिलाफत की तलाश में कई जगह दबिशे दी गयी लेकिन वह नहीं मिला। उसकी गिरफ्तारी के लिए हमारी टीम लगी हुई है। हालांकि सवाल यह है कि यह तो सिर्फ एक मोहरे है जो चंद रुपयों के लालच में हथियार तस्करी करते थे इन हथियारों की तस्करी के पीछे असली मकसद क्या है। यह तो इस गैंग के मुखिया के पकड़े जाने के बाद ही साफ़ हो पायेगा।
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope