ऋतु भार्गव, मेरठ।स्कूलों
में ऐसा लगता है लापरवाही और मनमानी पूरी तरह से हावी हो चुकी है।
गुरुग्राम में प्रदुम्न के साथ हुए दुखद हादसे के बाद भी स्कूलों की
मनमानी कम नहीं हो रही है। ताजा मामला मेरठ में सामने आया है जहां तीसरी
कक्षा के एक छात्र को ना केवल शिक्षकों ने जाति सूचक शब्दों से बुलाया
बल्कि उसकी बेरहमी से पिटाई भी की। अब पीड़ित बच्चे और उसके परिजनों ने
पुलिस से शिकायत की है। इस बार
स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों की बेरहमी का शिकार बना यही वो तीसरी कक्षा का
छात्र विधान है जिसके साथ शिक्षकों ने बेरहमी का रुख दिखाया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विधान
मेरठ के ही सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज में तीसरी कक्षा का छात्र है। विधान
और परिजनों का आरोप है की कुछ दिन पहले विधान के मुँह से स्कूल में गाली
निकल गई थी। जिसके बाद रोज विधान के साथ कोई न कोई शिक्षक मारपीट करने
लगा। लेकिन गत दिवस एक शिक्षक सचिन ने सारी हदें पार कर न केवल विधान को
जाति सूचक शब्द कहे बल्कि बेरहमी के साथ उसकी पिटाई भी की। जिसकी गवाही
विधान के शरीर पर पड़े ये निशान साफ़ बयान कर रहे है। परिजनों ने इसकी थाने
पर शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई न होती देख परिजनों ने आज वरिष्ठ
पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत की। जिस पर उन्होंने परिजनों को मुकदमा
दर्ज उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
एशियाई खेलों में तभी भाग लूंगी जब मसला सुलझ जाएगा: साक्षी मलिक
खड़गे ने मोदी पर साध निशाना, कहा - मणिपुर हिंसा पर आपकी चुप्पी लोगों के जले पर नमक छिड़क रही है
NCP अध्यक्ष शरद पवार का बड़ा फैसला : सुप्रिया सुले व प्रफुल्ल पटेल बने एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष
Daily Horoscope