मेरठ के थाना लालकुर्ती में मेरठ कॉलेज के एक हॉस्टल के बाहर हुड़दंग कर रहे छात्रों ने चीफ वार्डन के घर जमकर पथराव करते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। यही नहीं छात्रों में फायरिंग कर अफरातफरी मचा दी।
सोमवार देर रात को हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कई थानो की पुलिस समेत अफसर मौके पर पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ बबाल मचाने वाले छात्रों की पहचाने करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। दरअसल मेरठ कॉलेज में बी.एन.एम. हॉस्टल है जिसके वार्डन डा. एस.के.पुंडीर है।
बीती रात कुछ छात्र और बाहरी युवक कैंपस में गाड़ी पर डीजे बजाकर शराब पीने के बाद हुड़दंग मचा रहे थे। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना थाना लालकुर्ती को दे दी। पुलिस और वार्डन मौके पर पुहंच गए और डीजे बंद करा कर जैसे तैसे इन युवकों को वहां से भेज दिया। लेकिन देर रात ये सभी युवक एक बार फिर वार्डन के घर पहुंच गए। वार्डन के घर पंहुचे इन युवकों ने पहले तो डा. पुडीर को जमकर गाली दी और फिर देखते ही देखते उनके घर पर पथराव करते गाड़ी तोड़ डाली।
संसद के मानसून सत्र का समापन- लोकसभा में सिर्फ 48 प्रतिशत ही हो पाया कामकाज
मध्यप्रदेश में पड़ोसी राज्यों से पशुओं के आवागमन पर रोक
नूपुर शर्मा विवाद: पत्रकार नाविका कुमार को सुप्रीम कोर्ट से राहत
Daily Horoscope