मेरठ। साकेत एवं डिफेंस एन्कलेव कंकरखेडा स्थित वेंक्टेश्वरा ब्लूमिंग बड स्कूल में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा राखियां बनाई। इस अवसर पर ग्रुप की चेयरपर्सन अंजुल गिरि ने बच्चों को रक्षाबंधन पर्व के बारे में बताया कि रक्षाबंधन पर्व भाई बहन के प्यार का प्रतीक है। इसमें भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन लेता है। स्कूल की प्रधानाचार्या संजया वालिया जी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत डांस आदि कार्यक्रमों की सराहना करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अन्त में सभी बच्चों ने एक दूसरे को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम में कोर्डिनेटर रचना कालरा, साक्षी जैन व विश्वास राणा का सहयोग रहा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आईआईएमटी एकेडमी गंगानगर में रक्षा बंधन की पावन पर्व बेला पर राखी मेकिंग काॅम्पीटिशन का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 8 तक छात्रों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्राईमरी तथा मिडिल विंग काॅआर्डिनेटर शबनम गौड़ ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अल्पना बैजल ने सभी छात्रों द्वारा किये गये कार्य की सराहना की।
देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार आज, राजभवन में मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ
हिमाचल सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में कर रही काम - राजेंद्र राणा
Daily Horoscope