नई सरकार के आते ही जहां एक तरफ अवैध बूचड़खानों पर नकल कसी और गऊशालाओं को बढावा देने की बात सामने आ रही है वहीं दूसरी तरफ अब मुसलिम समुदाय के लोगों का भी गाय के प्रति प्रेम साफ देखा जा सकता है। ऐसा ही एक मामला मेरठ में सामने आया है।
43वें सैफी दिवस के मौके पर सैफी संघर्ष समिति के बैनर तले मुस्लिम समाज के लोगों ने दिल्ली रोड़ स्थित गौपाल गौशाला पहुंच कर गौमाता की सेवा कर गाय को चारा खिलाया। इस मौके पर गौशाला पहुंचे सैफी समाज के लोगों ने देश और प्रदेश में गाय के नाम पर राजनिति करने वाले लोगों को भी सचेत किया।
सैफी संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक की मानें तो जैसे मुस्लिस धर्म में सुअर का मांस खाना और शराब पीना हराम है वैसै ही गाय की हत्या करना भी हराम की श्रेणी में आता। इनको उम्मीद है कि योगी आदित्यनाथ के सूबे के मुख्यमंत्री बनने के बाद से राज्य में सुधार हुआ और आने वाले समय में गाय पर राजनीति करने वालों पर भी इसका सीधा असर देखने को मिलेगा।
महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
अगर इजाजत मिली तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव
राजकीय सम्मान से सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी
Daily Horoscope