• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मोदी के जैकेट के बाद अब योगी का गेरूआ रंग लोगों के बीच हुआ मशहूर

oyster color of the Yogi is famous among the people - Meerut News in Hindi

ऋतु भार्गव, मेरठ। यूं तो समय समय पर फैशन बहुत तेजी से बदलता रहता है। कभी कोई स्टाईल तो कभी कोई। लेकिन कभी कभी ऐसा भी होता कि कोई शख्स़ियत फैशन की दुनिया के लिए वरदान साबित हो जाता। उत्तर प्रदेश में जब से योगी की सरकार बनी है तब से फैशन की दुनिया में गेरुआ रंग सर चढ कर बोल रहा है। मौका कोई भी हो हर किसी के लिए इन दिनो गेरुए रंग पहली पंसद बना हुआ है। लेकिन वजह और भी खास हो जाती है जब ड्रेस डिजाइनर मुसलिम हो।

सदियों से गेंरुआ रंग हमारे समाज एक अलग महत्व रखता है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो इस रंग को लोग बहुत शुभ मानते है। इन दिनों मेरठ खास तौर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गेंरुए रंग के कपड़ों की खासी डिमांड है। जब से सूबे में योगी आदित्यनाथ नें कमान थामी है जब से मानों बाजारों में गेरुए रंग की मांग कुछ ज्यादा हो गई है। बात चाहें महिलाओं की करें या फिर पुरुषों की हर कोई अपनी कलेक्शन के लिए गेंरुए रंग के ही कपड़े लेना पंसद करता है।

फैशन डिज़ाइनर अब्दुर रहमान की मानें तो एका एक लोगों में गेरुए रंग के कपड़ों की मांग बढी है। हालांकि फैशन की दुनिया की बात करें तो वहां पर पहले से ही स्टाइल और फैशन का फोरकास्ट हो जाता है लेकिन इस रंग की पंसद के पीछे सीधे तौर पर श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है।

फैशन और मॉडल की दुनिया से जुड़े लोगों की मानें तो फैशन शो से लेकर शादी जैसे समारोह तक हर तरफ गेरुए रंग की ही धूम है। मॉडल रुद्रा चौधरीए कपिल गुर्जर और करन धमीजा का कहना है कि हर तरफ एक ही रंग वो है गेंरुआ।

वहीं दूसरी तरफ खरीददारों की बात करें तो उनके लिए भी इस रंग का क्रेज बढ़ चढ़ कर बोल रहा है। आज हर किसी की कोशिश है कि घर में अगर कोई समारोह है तो उसकी थीम गेरुए रंग की होनी चाहिए।


लोगों की पंसद चाहे जो भी हो लेकिन एक बात तो तय हैए आज फैशन को बदलने के लिए किसी मॉडल या स्टाईल की जरुरत नहीं। कहा जा सकता है कि अब राजनेता भी फैशन की दुनिया में लोगों की पंसद में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभा रहे है। पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जैकट और अब योगी का गेरुआ रंग हर किसी को भा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-oyster color of the Yogi is famous among the people
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: oyster color, yogi adityanath, famous, among the people, model, meerut, style icon, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, meerut news, meerut news in hindi, real time meerut city news, real time news, meerut news khas khabar, meerut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved