ऋतु भार्गव, मेरठ। यूं तो समय समय पर फैशन बहुत तेजी से बदलता रहता है। कभी कोई स्टाईल तो कभी कोई। लेकिन कभी कभी ऐसा भी होता कि कोई शख्स़ियत फैशन की दुनिया के लिए वरदान साबित हो जाता। उत्तर प्रदेश में जब से योगी की सरकार बनी है तब से फैशन की दुनिया में गेरुआ रंग सर चढ कर बोल रहा है। मौका कोई भी हो हर किसी के लिए इन दिनो गेरुए रंग पहली पंसद बना हुआ है। लेकिन वजह और भी खास हो जाती है जब ड्रेस डिजाइनर मुसलिम हो।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सदियों से गेंरुआ रंग हमारे समाज एक अलग महत्व रखता है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो इस रंग को लोग बहुत शुभ मानते है। इन दिनों मेरठ खास तौर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गेंरुए रंग के कपड़ों की खासी डिमांड है। जब से सूबे में योगी आदित्यनाथ नें कमान थामी है जब से मानों बाजारों में गेरुए रंग की मांग कुछ ज्यादा हो गई है। बात चाहें महिलाओं की करें या फिर पुरुषों की हर कोई अपनी कलेक्शन के लिए गेंरुए रंग के ही कपड़े लेना पंसद करता है।
फैशन डिज़ाइनर अब्दुर रहमान की मानें तो एका एक लोगों में गेरुए रंग के कपड़ों की मांग बढी है। हालांकि फैशन की दुनिया की बात करें तो वहां पर पहले से ही स्टाइल और फैशन का फोरकास्ट हो जाता है लेकिन इस रंग की पंसद के पीछे सीधे तौर पर श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है।
फैशन और मॉडल की दुनिया से जुड़े लोगों की मानें तो फैशन शो से लेकर शादी जैसे समारोह तक हर तरफ गेरुए रंग की ही धूम है। मॉडल रुद्रा चौधरीए कपिल गुर्जर और करन धमीजा का कहना है कि हर तरफ एक ही रंग वो है गेंरुआ।
वहीं दूसरी तरफ खरीददारों की बात करें तो उनके लिए भी इस रंग का क्रेज बढ़ चढ़ कर बोल रहा है। आज हर किसी की कोशिश है कि घर में अगर कोई समारोह है तो उसकी थीम गेरुए रंग की होनी चाहिए।
लोगों की पंसद चाहे जो भी हो लेकिन एक बात तो तय हैए आज फैशन को बदलने के लिए किसी मॉडल या स्टाईल की जरुरत नहीं। कहा जा सकता है कि अब राजनेता भी फैशन की दुनिया में लोगों की पंसद में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभा रहे है। पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जैकट और अब योगी का गेरुआ रंग हर किसी को भा रहा है।
पहलगाम हमला : ब्रिटिश पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को किया फोन, कहा- भारत के लोगों के साथ खड़ा है यूके
पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
थाईलैंड : पुलिस विमान समुद्र में गिरा, छह लोगों की मौत
Daily Horoscope