मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार एक और प्रदेश में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने का दावा कर रही है। वहीं मेरठ में बेखौफ बदमाशों ने घर के बाहर बैठे एक मां-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है। यह हत्याकांड का वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब पुलिस उसी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह मामला मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र का है। जहां बुधवार को सोरखा गांव में निश्चर नामक महिला अपने बेटे के साथ घर के बाहर चारपाई पर बैठी थी। उसी समय तीन बदमाश हाथों में बंदूक लिए वहां पहुंचे और दोनों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। गोलियों की आवाज़ से पूरा इलाका दहल गया। गोली लगने से मां-बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वारदात को अंजाम देकर आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और दोनों शव कब्जे में ले लिए। पुलिस ने मौका-ए-वारदात से गोलियों के खाली खोखे बरामद किए। इसके बाद पंचनामे की कार्रवाई पूरी कर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए।
पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते ही इस डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है। अब आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार अक्टूबर 2016 में मृतका के पति नरेंद्र की भी हत्या कर दी गई थी। महिला उस हत्याकांड की चश्मदीद गवाह थी।
इस घटना से नाराज मेरठ की एसएसपी मंजिल सैनी दहल ने परतापुर के इंस्पेक्टर रघुराज, एसएसआई संजय कुमार, हल्का इंचार्ज दिलशाद अहमद और बीट कांस्टेबल पंकज, अंकुश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हत्यारोपी गोलू उर्फ तरुण को गिरफ्तार कर लिया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है।
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति मामला - ईडी ने कविता को 21 मार्च को फिर बुलाया
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope