• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मेरठ : घर के बाहर मां-बेटे को गोलियों से भूना, एक हत्यारोपी गिरफ्तार

meerut mother son double murder, crime caught in CCTV - Meerut News in Hindi

मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार एक और प्रदेश में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने का दावा कर रही है। वहीं मेरठ में बेखौफ बदमाशों ने घर के बाहर बैठे एक मां-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है। यह हत्याकांड का वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब पुलिस उसी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत है।
यह मामला मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र का है। जहां बुधवार को सोरखा गांव में निश्चर नामक महिला अपने बेटे के साथ घर के बाहर चारपाई पर बैठी थी। उसी समय तीन बदमाश हाथों में बंदूक लिए वहां पहुंचे और दोनों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। गोलियों की आवाज़ से पूरा इलाका दहल गया। गोली लगने से मां-बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

वारदात को अंजाम देकर आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और दोनों शव कब्जे में ले लिए। पुलिस ने मौका-ए-वारदात से गोलियों के खाली खोखे बरामद किए। इसके बाद पंचनामे की कार्रवाई पूरी कर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए।
पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते ही इस डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है। अब आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार अक्टूबर 2016 में मृतका के पति नरेंद्र की भी हत्या कर दी गई थी। महिला उस हत्याकांड की चश्मदीद गवाह थी।
इस घटना से नाराज मेरठ की एसएसपी मंजिल सैनी दहल ने परतापुर के इंस्पेक्टर रघुराज, एसएसआई संजय कुमार, हल्का इंचार्ज दिलशाद अहमद और बीट कांस्टेबल पंकज, अंकुश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हत्यारोपी गोलू उर्फ तरुण को गिरफ्तार कर लिया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-meerut mother son double murder, crime caught in CCTV
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: meerut double murder, meerut mother son double murder, crime caught in cctv, meerut crime news, crime in cctv, uttar pradesh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, meerut news, meerut news in hindi, real time meerut city news, real time news, meerut news khas khabar, meerut news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved