• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

इस्तीफे के बाद मायावती की पहली महारैली आज, सियासी ताकत की..

मेरठ। बीएसपी सुप्रीमो मायावती राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद आज पहली महारैली करने जा रही हैं। माना जा रहा है कि मायावती यह रैली अपनी सियासी ताकत की आजमाइश के लिए कर रही हैं। बीएसपी की इस रैली में मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के कार्यकर्ता शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस महारैली में बीएसपी भीड जुटाकर विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास कराना चाहती है। यह महारैली मेरठ के सुभारती मेडिकल कॉलेज के सामने वाले मैदान में आयोजित की जाएगी। यहां कार्यकर्ताओं के बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है। मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए 3 अलग अलग ब्लॉक बनाए गए हैं। जिससे कि यह पता चल सके कि किस मंडल से कितने कार्यकर्ता आए हैं। वहीं मंच के बिल्कुल सामने महिलाओं के बैठने की जगह बनाई गई है।

40 विधानसभा के लोग होंगे रैली में शामिल:

बताया जा रहा है कि रैली में बडी संख्या में भीड जुटने का अनुमान है। मेरठ लोकसभा के प्रभारी हाजी याकूब कुरैशी के अनुसार 40 विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ता रैली में शामिल हो रहे हैं। याकूब का कहना है कि रैली में हर विधानसभा से करीब 10 हजार से 15 लोगों के आने का अनुमान है। साथ ही उन्होंने कहा कि रैली में करीब 5 लाख लोगों की भीड जुटेगी।

राज्यसभा से इस्तीफे के बाद माया की पहली रैली:
ज्ञातव्य है कि राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती की यह पहली रैली है। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के शब्बीरपुर में दलित और राजपूत के बीच हिंसा हुई थी। मायावती राज्यसभा में इस मुद्दे पर बोलना चाहती थी लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया था। इस बात से नाराज होकर मायावती ने राज्यसभा के सदस्य पद से अपना इस्तीफा दे दिया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mayawati Meerut rally today to launch 2019 election campaign
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mayawati, mayawati meerut rally, up election 2019, up election, 2019 up election campaign, mayawati rally in meerut, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, meerut news, meerut news in hindi, real time meerut city news, real time news, meerut news khas khabar, meerut news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved