मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के दौराला थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के ट्रक और तेज रफ्तार कार में हुई टक्कर में दिल्ली की शिक्षिका की मौत हो गई। वहीं एक युवती सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के प्रीतमपुरा स्थित एम.एम. पब्लिक स्कूल के छात्रों का टूर मंसूरी जा रहा था। छात्रों के साथ स्कूल का स्टॉफ भी था। बस के आगे स्कूल के स्टाफ की सेंट्रो कार चल रही थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने कहा कि दौराला थाना क्षेत्र में कार आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गई। इस हादसे में कार में सवार दिल्ली की रोहिणी निवासी स्कूल की शिक्षिका दीपाली (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार श्रुति वत्स, साहिल वत्स, दिनेश वत्स गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिक्षका की मौत के बाद स्कूल का टूर रद्द कर दिया गया।
-आईएएनएस
अमेरिका के टेक्सास में स्कूल में फायरिंग, 18 बच्चों और 3 युवकों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख
बिहार में जातीय जनगणना को लेकर 1 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
आईपीएल 2022 - गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
Daily Horoscope