मेरठ। स्थानीय करण पब्लिक स्कूल के मैदान पर चल रहे समर चैलेंजर कप में करन क्रिकेट एकेडमी रेड ने स्टेन फोर्ड इलेविन को 30 रनों से हराकर अपना लगातार दूसरा लीग मैच जीत लिया। करन रेड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाये। जिसमें हरी ने 65 व जैद अंसारी ने 57 रनों का योगदान दिया। वहीं स्टेनफोर्ड इलेविन की पूरी टीम 190 रनों पर आउट हो गई। अब्दुल्ला ने शानदार 67 रन बनाये। मैन आफ दी मैच जैद असंारी, हरी व अब्दुल्ला को दिया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दूसरे मैच में राधा गोविन्द की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 181 रन बनाये। जिसमें भव्य ने 51 व तुषार ने 59 रनों का योगदान दिया। वहीं डीएमआई मोदीपुरम् की 132 रनों पर आउट हो गई। आयोजन सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर अभिषेक राम, विपिन कश्यप, सलमान, अरमान अंसारी, मौ0फैज, खालिद, जैनुल अंसारी, आदिल सैफी आदि खिलाडी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की यात्रा से भारत-जापान संबंध और मजबूत होंगेः मोदी ..देखे तस्वीरें
भगोड़े अमृतपाल सिंह के चाचा, ड्राइवर ने पंजाब पुलिस के सामने किया सरेंडर
अडाणी मामले में जेपीसी जांच से डरी सरकार : प्रमोद तिवारी
Daily Horoscope