मेरठ। नगर निगम के खुले नाले मौत का सबब बन रहे हैं। ताजा मामला मेरठ के जेलचुंगी का है जहाँ एक 3 साल की मासूम बच्ची की घर के बाहर खेलते हुए नाले में डूबने से मौत हो गई। गुस्सायें परिजनो ने नगर निगम के खिलाफ जमकर हंगामा किया। दरअसल, मेडिकल थाना इलाके के जेलचुँगी रोड पर भजन लाल अपने परिवार के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि भजन लाल की पत्नी ने 15 दिन पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया है, जिस कारण वो अभी बैडरेस्ट पर है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोमवार शाम को जब भजन लाल घर में खाना पका रहा था उस वक्त उसकी 3 साल की बेटी शोभा खेलती हुई घर के बाहर आ गई और नाले में गिर गई। जब परिजनों को जानकारी मिली तो उन्होने नाले में काफी तालाश किया लेकिन नाले में कूड़ा भरा होने के काऱण मासूम शोभा का कोई सुराग नहीं मिला। काफी मशक्कत के बाद जब शोभा को निकाला तो बहुत देर हो चुकी थी, वो मासूम इस दुनिया से विदा हो चुकी थी। बस रह गया था उसका रोता बिलखता परिवार और उसकी माँ के आँसू। वहीं लोगो का कहना है कि पहले भी नगर निगम से कई बार नाले की सफाई और नाले पर पत्थर रखवाने की शिकायते कर चुके हैं लेकिन नगर निगम प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope