मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के
परीक्षितगढ़ थाना पुलिस ने एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी
की। छापेमारी में 7 तमंचे 315 बोर और एक देशी बन्दूक 12 बोर समेत 4 खोखा
कारतूस वा 2 जिंदा कारतूस हथियार बनाने के उपकरण जप्त किए गए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध सिंह ने मंगलवार को बताया, पुलिस को हथियारों के निर्माण और आपूर्ति के संबंध में एक सूचना मिली थी।
एएसपी
ने कहा कि, इनपुट्स पर कार्रवाई करते हुए, परीक्षितगड़ थाना अंतर्गत
अहमदनगर बढ़ला गांव के पास जंगल में गन्ने के खेत के अंदर हथियारों के
निर्माण और आपूर्ति में शामिल तीन हथियार आपूर्तिकर्ताओं की गिरफ्तारी के
साथ में एक देसी हथियार बनाने वाली एक अवैध फैक्टी पर छापा मारा। इस
कार्रवाई में 7 तमंचे 315 बोर और एक देशी बन्दूक 12 बोर समेत 4 खोखा कारतूस
वा 2 जिंदा कारतूस और उसे बनाने वाले उपकरणों को भारी मात्रा में बरामद
किया गया है। ये सभी उपकरण देसी बंदूकों को बनाने में इस्तेमाल किया जाता
था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान भूरे, ताहिर और खान मोहम्मद के रूप मे हुई। जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब रहा।
एएसपी
ने बताया कि, अभियुक्तों ने पुलिस पुछताछ मे जुर्म कबूल किया है और
हथियारों की आपूर्ति ऑन डिमांड पर तैयार कर 3 हजार मे मेरठ के अलावा
हापुड़, मुजफ्फरनगर और बागपत जिले में सप्लाई किए जाते हैं।
जानकारी
के मुताबिक थाना पुलिस ने खुफिया सूचना पर अहमदनगर बढ़ला गांव के पास जंगल
में गन्ने के खेत के अंदर चल रही तमंचा फैक्ट्री पकड़ी है। स्थानीय पुलिस
आगे की जांच कर रही है।
--आईएएनएस
भागलपुर में फिर गिरा निर्माणाधीन पुल, 1717 करोड़ की लागत से हो रहा था तैयार
प्रियंका गांधी ने मांगा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा
अगली 'महापंचायत' सिर्फ पहलवानों की, तारीख का ऐलान तीन-चार दिन में: बजरंग
Daily Horoscope