ऋतु भार्गव,मेरठ। एक गैस गोदाम के
मैनेजर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से इलाके में
हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मैनेजर को नजदीक के
अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस शव का पंचनामा भर
कर मोर्चरी भेज दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चार हमलावर दो बाइकों पर सवार होकर गैस लेने आये थे, गैस लेने के दौरान गोदाम के मैनेजर से कहासुनी हो गई। कहासुनी के बीच एक
युवक ने गैस गोदाम के मैनेजर को गोली मार दी और हमलावर हथियार लहराते हुए मौके से
फरार हो गए।
मेरठ के थाना भावनपुर के
गंगानगर में एचपी कम्पनी की रमन गैस एजेंसी है। गैस एजेंसी पर चार युवक गैस
लेने पहुंचे। मैनेजर उस समय आफिस के काम में व्यस्त था, अज्ञात
युवकों ने मैनेजर से गैस होने की जानकारी ली और कहा कि उन पर नकद धनराशि नही है,
वह डेबिट कार्ड से पेमेंट करेंगे। मैनेजर ने मशीन न होने की बात
कहते हुए गैस देने से इंकार कर दिया। इसी पर मैनेजर अनिल और अज्ञात हमलावरों में
कहासुनी हो गई। अनिल जब तक इन युवकों की बात को कुछ समझ पाता तब तक एक युवक ने
पिस्टल से गोली चला दी चार गोली लगने से अनिल गंभीर घायल हो गया जिसके बाद अनिल को
अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने
हमलावरों की तलाश के लिये आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है।
हालांकि पुलिस का कहना है
कि हत्या के पीछे कोई रंजिश हो सकती है फिलहाल पुलिस सब बिंदुओं पर जांच कर अज्ञात
हमलावरों को जल्द पकड़े की बात कह रही है
लेकिन मेरठ में आये दिन
हो रही हत्याओं से लगता है कि मेरठ में बदमाशों से पुलिस का इकबाल खत्म जो हो चुका
है
राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : जयपुर बम ब्लास्ट केस के चारों आरोपी बरी
जज को धमकी मामले में इमरान खान को गैर जमानती वारंट जारी
SCO-NSA बैठक: आतंकवाद, क्षेत्रीय अखंडता पर पाक और चीन को डोभाल का कड़ा संदेश
Daily Horoscope