मेरठ। अनुष्का
उर्फ नेहा मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने 4 लोगों
को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जिसमें मुख्य आरोपी शोएब और उसके पिता अब्दुल
हबीब और एक अज्ञात आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। कातिल शोएब के
साथियों ने पुलिस को जो इकबालिया बयान दिया है उसे सुनकर आपकी रूह कांप जायेगी।
उनके मुताबिक अनुष्का की लाश ठिकाने लगाने के बाद शोएब ने सुमनलता को भी कार में
गोली मार दी थी। पुलिस ने शोएब के साथियों की निशानदेही पर स्कोडा कार को बरामद कर
लिया है। जिस कार में सुमनलता को गोली मारी गई वो भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है।
हालांकि पुलिस अभी तक सुमनलता की लाश बरामद नहीं कर पाई है।
मेरठ पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस ने सात अप्रैल को हुए नेहा
मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए अमित, संदीप, नाजिश और जावेद को पकड़ने का दावा किया
है। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी शोएब पहले से ही फाइनेंस का काम करता था। नेहा
और उसके परिवार वाले भी शोएब को 4-5 सालों से जानते थे और इसीलिए नेहा को
वहाँ नौकरी मिली थी। और जिस दिन ये घटना हुई थी, उस दिन नेहा के आफिस पहुँचने के बाद
उसके किसी मित्र ने उसको शापिंग के लिए कहीं बाहर ले जाने की बात कही जिस पर शोएब
ने उसको मना किया। लेकिन उसके बाद भी नेहा शापिंग के लिए चली गई और जब वह शापिंग
करके वापस लौटी तो शोएब ने गुस्से में उससे झगड़ा किया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि
शोएब ने अपने पार्टनर अमित के साथ मिलकर आफिस में ही नेहा की हत्या कर दी। जिसके
बाद दोनों लावड़ चले गये और वहाँ इको गाड़ी टैक्सी में चलवाने वाले गाड़ी मालिक
नाजिश को फोन कर गाड़ी भेजने के लिए कहा। जिसके बाद गाड़ी ड्राइवर संदीप लेकर आया।
इस बीच नेहा की मां सुमनलता लगातार शोएब को फोन करके अपनी बेटी के बारे में पूछ
रही थी जिसपर शोएब ने सुमनलता को पल्ल्वपुरम से अपने साथ गाड़ी में बैठा लिया और
बेगमपुल पर ले आया।
यहां पर उसने कई घंटों तक अपने पार्टनर अमित को सुमनलता के साथ एक दुकान पर छोड़
दिया। सुमनलता को कोल्ड डिंक और स्नैक्स खिलवाए गए। और फिर शोएब ने उसको इस बात के
लिए कंवेंस भी किया कि तुम्हारी बेटी सही सलामत है और वो दिल्ली किसी सेमिनार में
गई है। परन्तु जब सुमनलता को उन पर विश्वास नहीं हुआ तो शोएब ने कहा कि मैं तुम्हे
विश्वास दिलाने के लिए तुम्हारी बेटी से मिलवाने उसके पास लेकर चलता हूँ जहाँ पर
सेमिनार चल रहा है। और इस बहाने उसको इको गाड़ी में बैठाकर लावड़ के लिए चल दिये
जहाँ रास्ते में शोएब ने गाड़ी में ही गोली मारकर सुमन की भी हत्या कर दी। जिसके
बाद वो लाश को लेकर लावड़ के कब्रिस्तान पहुँचा जहाँ पर शोएब के पिता और एक अज्ञात
व्यक्ति पहले से ही मौजूद थे।
मजबूत नेतृत्व के मामले में पीएम मोदी और मेलोनी एक समान - इटली के राजदूत
वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती - अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope