• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

त्रिपुरा, तमिलनाडु, बंगाल के बाद अब यूपी में तोड़ी गई आंबेडकर की मूर्ति

Dr BR Ambedkar statue vandalised by unidentified people in Meerut - Meerut News in Hindi

मेरठ। त्रिपुरा में बीजेपी की जबर्दस्त जीत के बाद लेनिन की मूर्ति ढहाए जाने के बाद शुरू हुआ मूर्ति तोडऩे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब उत्तर प्रदेश के मेरठ में भीमराव आंबेडकर की मूर्ति तोडऩे का मामला सामने आया है, जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मेरठ के मदाना थाने में लगी बीआर आंबेडकर की एक मूर्ति बुधवार सुबह क्षतिग्रस्त मिली। आरोप है कि कुछ शरारती तत्वों ने मंगलवार रात इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मूर्ति टूटी होने को लेकर सुबह स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक रोककर प्रदर्शन किया। प्रशासन ने नई मूर्ति लगवाने का आश्वासन दिया, इसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया। प्रशासन ने कुछ ही घंटों में आंबेडकर की नई मूर्ति लगवा दी। सबसे पहले त्रिपुरा में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद बेलोनिया टाउन में कॉलेज स्क्वेयर स्थित रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति तोड़ दी गई थी। इसके बाद मंगलवार शाम तमिलनाडु के वेल्लूर मेंचंतक पेरियार की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया था।

बुधवार को कोलकाता में जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने केओराटोला कब्रिस्तान में हुई इस घटना के मामले में समूह के छह सदस्यों को हिरासत में ले लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मूर्ति तोड़े जाने की घटनाओं की कड़ी निंदा की है। पीएम मोदी ने इस संबंध में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की और प्रतिमाओं को ढहाए जाने के कृत्यों में शामिल लोगों के प्रति सख्त कदम उठाने को कहा।

वहीं, गृह मंत्रालय ने राज्यों को दिशा-निर्देश जारी कर उनसे इस इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी ऐहतियात बरतने के लिए कहा है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी मूर्ति तोडऩे की घटनाओं का समर्थन नहीं करती है। मूर्ति तोडऩे की घटनाएं दुखद हैं। शाह ने कई ट्वीट कर मूर्ति तोडऩे की घटनाओं को गलत करार दिया। उन्होंने कहा, हम मूर्ति तोडऩे की घटनाओं का समर्थन नहीं करते हैं। ये घटनाएं दुखद हैं। अगर इन घटनाओं में बीजेपी से जुड़े लोग शामिल हुए तो उन पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा, हमारा मुख्य मकसद लोगों के जीवन में बदलाव लाना है। उन्होंने कहा, मैंने तमिलनाडु और त्रिपुरा में पार्टी यूनिट से बात की है। पार्टी का कोई शख्स अगर इसमें शामिल हुआ तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dr BR Ambedkar statue vandalised by unidentified people in Meerut
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: statues vandalised, lenin statues, tripura, periyar statue, tamil nadu, shyama prasad mukherjee statue, west bengal, bharat ratna, dr br ambedkar, uttar pradesh, meerut, pm modi, prime minister, narendra modi, home minister, rajnath singh, bjp chief, amit shah, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, meerut news, meerut news in hindi, real time meerut city news, real time news, meerut news khas khabar, meerut news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved