ऋतु भार्गव, मेरठ। किसानों की ऋण माफी व बकाया गन्ना मूल्य दिलाने सहित प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया तथा प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान धरने को शहर अध्यक्ष कृष्ण कुमार किशनी मतंग सिंह डेढ़ा, प्रवक्ता हरि किशन वर्मा,विनोद मोघा, धूम सिंह, दिनेश उपाध्याय,डा.जफर उल्ला, मेजर कामिल आदि ने भी सम्बोधित किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव नसीम कुरैशी, मंजीत सिंह कोछड़, अशोक भारती, प्रदीप अरोरा, अखिल कौशिक, सलीमउदीन शाह, हाजी महिउदीन गुड़ु, सलीम खान, अनवार कुरैशी, मासूम असगर, रुबीना फरीदी, राहिला बेगम, रोहताश भैया, प्रदीप टोनी, यूसुफ खान, अनस सुल्तान, विवेक शर्मा, पीटर, बादल मलिक, नईम राणा, हासिम अंसारी, बादल मलिक आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ISRO ने ब्रिटिश कंपनी के 36 उपग्रहों को ले जाने वाला भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट किया लॉन्च, देखें तस्वीरें...
साप्ताहिक कॉलमः दीवारों के कान
धारा 144 के बावजूद कांग्रेस राजघाट पर करेगी सत्याग्रह
Daily Horoscope