ऋतु भार्गव,मेरठ। यूपी में
भाजपा सरकार बनने के बाद मंगलवार सुबह पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंचे। मुख्यमंत्री
का वेस्ट यूपी में पहला दौरा था। यहां उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान
उन्होंने गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर बड़ा दावा किया। इससे पहले उन्होंने खरखौदा
में गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया और फिर लाला लाजपतराय मेडिकल कॉलेज पहुंचे।
वहां उन्होंने नई इमरजेंसी के ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया।
गन्ना
किसानों के भुगतान का मुद्दा भाजपा के मैनिफेस्टो में था। इसके अलावा पीएम मोदी ने
कई सभाओं में वादा किया था कि वे किसानों को उनकी फसल का पूरा भुगतान दिलाएंगे। मंगलवार
को मेरठ पहुंचे सीएम ने भैंसाली ग्राउंड में आयोजित जनसभा में दावा किया कि गन्ना किसानों
को अब 6400 करोड़ का भुगतान हो चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि किसान को उचित दाम
दिलवाना उनकी सरकार का लक्ष्य है। इस मौके पर सीएम योगी ने एंटी रोमियो स्क्वायड और
बुचड़खाने बंद होने की भी बात कही। सीएम का कहना है कि महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा
छेड़छाड की शिकायत वेस्ट यूपी से थी। लेकिन सरकार बनने के बाद से छेड़छाड़ के
घटनाओं पर लगाम लगी है। किसी भी कीमत पर महिलाओं के सम्मान को लेकर कोताही बर्दाशत
नहीं होगी।
साथ ही
उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा
कि यूपी में भेदभाव नहीं होगा और वे तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करेंगे। कानून हाथ
में लेने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा और कानून का राज्य बनाने के लिए सख्ती से काम
होगा। सीएम ने कहा कि बेटियों से छेड़खानी बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही मलिन बस्तियों
पर ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने क्रांतिकारी मंगलवार पांडे को भी याद
किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल तथा ड्राइवर कुलबीर गिरफ्तार, ₹1 लाख की रिश्वत लेने का आरोप
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope