मेरठ। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से बचने के लिए लोग अक्सर स्विमिंग पूल में जाकर राहत महसूस करते हैं। लेकिन गर्मी से यह राहत जानलेवा भी हो सकती है। जी हां, मेरठ में स्विमिंग पूल में डूबकर एक युवक की मौत हो गई है। मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के पावली गांव का है। जहां नियम-कानूनों और बिना सुरक्षा इंतजामों के स्विमिंग पूल अवैध तरीके से चल रहा था। साथ ही स्विमिंग पूल के साथ अय्याशी की चीजें भी पूल मालिक द्वारा मुहैया कराई जा रही थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंगलवार को मेरठ के सरधना के रहने वाला प्रांजल स्विमिंग पूल में नहाने के लिए आया था। लेकिन पूल में डूब कर उसकी मौत हो गई। जिसके बाद आनन फानन में स्विमिंग पूल मालिक अपना सामान समेट कर फरार हो गया। सूचना के घंटों बाद थाना कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक स्विमिंग पूल संचालक अपना सामान समेटकर फरार हो गया। पुलिस को पुल की तलाशी लेने पर कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर स्विमिंग पूल संचालक की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। लेकिन बड़ी बात यही है कि नियम कानून को ताक पर रखकर आखिरकार यह स्विमिंग पूल चल कैसे रहें है।
भारत-पाक रिश्तों पर वार्ता के लिए नहीं, एससीओ बैठक के लिए जा रहा हूं इस्लामाबाद: जयशंकर
हरियाणा विधानसभा चुनाव : 90 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 49.13% मतदान दर्ज,कहां कितना मतदान हुआ,यहां देखे
इंडिगो के बुकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी से यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर लगी लंबी कतारें
Daily Horoscope