मेरठ। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में पुलिस को तमाम नसीहतें मिली...लेकिन उन सबक के बाबजूद पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। मेरठ में आज जापान से आई मारिया को दिनदहाड़े कुछ स्कार्पियो सवार बदमाशों ने लूटने की कोशिश की।
बदमाशों ने जापानी लड़की की चलती कार में टक्कर मारी..लेकिन मारिया ने अकलमंदी दिखाते हुए अपनी कार पुलिस चेक पोस्ट के पास रोकी। वहाँ मौजूद डायल-100 के पुलिसकर्मियों को मारिया और उसके साथी सुरेन्द्र ने आपबीती सुनाई। वारदात के वक्त मारिया ऋषिकेश से दिल्ली की ओर लौट रही थी। लेकिन इसके बाबजूद पुलिसवालों ने मारिया की मदद के बजाय उसके साथ सेल्फी खिंचवाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई।
पुलिसवाले काफी देर तक मारिया के साथ सेल्फी खिंचाते रहे और उसकी अंग्रेजी का मजाक बनाते रहे। बाद में पुलिसवालों ने अफसरों को सूचना दिये बगैर ही मारिया को वहाँ से विदा कर दिया और इस तरह विदेशी नागरिक से हुई एक वारदात को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
मारिया आज ही भारत से जापान के लिए रवाना होगी। यूपी की वह कैसी छवि लेकर जापान जा रही है। यह तो वही जाने...बहरहाल योगी सरकार को यह जानना चाहिए कि पहले अखिलेश सरकार और फिर खुद योगी सरकार जिस डायल-100 और पुलिस के अफसरों की चौकसी का दावा करती है...वे अधिकारी और कानून के पहरूये सिपाही कितने चौकस है...मारिया से साथ हुई वारदात से समझा जा सकता है। बहरहाल आप ये भी जान लीजिए कि उत्तम सेवा देने का दावा करने वाली यूपी पुलिस की कार्रवाई के बारे में जब पूछा गया तो उसने क्या जबाब दिया।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान : ऋषभ पंत ,मोहम्मद शमी की वापसी,बुमराह भी टीम में शामिल
आरजी कर बलात्कार-हत्या मामला :आरोपी संजय रॉय दोषी करार, सियालदह कोर्ट ने सुनाया फैसला
भाजपा ने 'आप' पर बनी फिल्म दिखाने से रोका, लगाई पुलिस फोर्स : केजरीवाल
Daily Horoscope