मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारा साहिब परिसर में बैठे एक 35 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि थाना हस्तिनापुर के किशनपुर गांव के तीरथ सिंह शनिवार की रात गुरुद्वारा श्रीगुरू थल्ली साहिब परिसर में आग जलाकर बैठे थे। तभी अज्ञात अपराधियों ने पहुंचकर गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में गोली लगने से तीरथ सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
गुरुद्वारा साहिब परिसर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है।
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर मेरठ देहात के पुलिस अधीक्षक कमलेश बहादुर भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। उन्होंने हालांकि यह कहा कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान कर जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
--आईएएनएस
महायुति में बनी सहमति, फडणवीस होंगे सीएम, अजित पवार और शिंदे डिप्टी सीएम
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बेटे को किया माफ, भारत में विशेषज्ञों ने बताया दोहरा चरित्र
पीएम मोदी के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखना मेरे लिए बेहद खास अनुभव : विक्रांत मैसी
Daily Horoscope