मेरठ।
जनपद के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली रोड स्थित एक होटल में
मोदीनगर की युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म किये जाने का एक मामला सामने आया
है। थाना ब्रह्मपुरी पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर
आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
युवती के मुताबिक, आरोपी युवती
को अगवा करके होटल में लाया था। पुलिस ने बताया कि मोदीनगर की रहने वाली
युवती को नितिन मोदीनगर से अगवा कर एक होटल में लाया था। आरोपी युवक ने
युवती को नशीला पदार्थ देकर कमरे में बंद कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म की
वारदात को अंजाम दिया। होश आने के बाद युवती ने कमरे में शोर मचाया और
तोड़फोड़ करने लगी, जिस पर होटल के कर्मचारी पहुंचे।
होटल के
कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को
गिरफ्तार कर लिया है। युवती का मेडिकल परीक्षण कर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को
जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के पास से अपहरण में
इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया है।
(आईएएनएस)
ठग गिरोह के सरगना सहित तीन गिरफ्तार, इन्शोरेंस पॉलिसियों के नाम पर करते थे ठगी
ऑनलाइन ठग लिए 50 हजार
पिता ने की किशोरी से छेड़छाड़
Daily Horoscope