मेरठ। मनचले की शिकायत करना यूपी के फिरोजाबाद जिले के शायर हाशिम फिरोजाबादी को भारी पड़ गया। हुआ यूं कि वे एक बेटी की युवती को परेशान खरने वाले मनचले को समझाने गए, लेकिन मनचले के परिजनों ने उनसे मारपीट कर दी और एसिट अटैक कर दिया। झुलसे हाशिम पर हमले से साहित्य जगत में गुस्सा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार एक पिता ने किसी मनचले द्वारा उसकी बेटी को परेशान करने की बात शायर हाशिम से कही। बेटी के बाप ने दुश्मनी बन जाने की बात कहते हुए पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। इसके बाद शायर हाशिम मनचले को समझाने वहां गए थे। शायर का आरोप है कि वे जब मनचले के घर पहुंचे तो बातचीत के दौरान मनचले ने अपने चचेरे भाइयों के साथ मारपीट की और उन पर ऐसिड अटैक कर दिया। बाद में मनचले आदि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी आरोपी को नहीं पकड़ा।
जैसलमेर में जोधपुर डिस्कॉम का कनिष्ठ अभियंता एवं दलाल, 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
ज्वैलरी शॉप से करोड़ों रुपये के जेवरात व नगदी चोरी का खुलासा, 3 बदमाश घटना में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, 227 किलो गांजा बरामद
Daily Horoscope