• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शेरगढ़ में फाइनल मैच मेरठ ने राजस्थान को हराकर जीता, मैंन ऑफ द सीरीज रहे बिजेंदर

Meerut won the final match in Shergarh by defeating Rajasthan, Bijender was the man of the series - Mathura News in Hindi

शेरगढ़ (मथुरा)। ग्रामीण मिनी स्टेडियम शेरगढ़ में हो रहे मैच शेरगढ़ प्रीमियर लीग का फाइनल आज राजस्थान रॉयल क्रिकेट क्लब राजस्थान एवं मेरठ क्रिकेट क्लब मेरठ के मध्य हुआ। इसमें दोनों टीमों के कप्तानों का टॉस राज नीरज प्रधान प्रतिनिधि एवं अजय सचिव ने कराया। जिसमें मेरठ ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। राजस्थान टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर के 19.4 ओवर में 116 रन बनाए जिसमें बिजेंद्र ने 22 रन और जयंत करेला ने 23 रन का योगदान टीम को दिया। मोहित कन्नौजिया ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 11रन देकर तीन विकेट लिए। लेकिन राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जिसमें 11 रन के स्कोर में तीन विकेट गिर गए और ऑल टीम आउट हो गई। इसके जवाब में मेरठ क्रिकेट क्लब मेरठ ने 19 वे ओवर में 8 विकेट खोकर 117 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसमें अतुल चंद्राला ने सर्वाधिक 29 रन बना कर योगदान दिया जिसमें मैन ऑफ द मैच मोहित कन्नौजिया को दिया गया एवं मैन ऑफ द सीरीज संजीव अधाना को दिया गया।
आज फाइनल मैच का संचालन हरिश्चंद्र शर्मा ने किया विजेता टीम को ₹100000 का नगद पुरस्कार एवं शील्ड प्रदान किया गया जो ग्राम प्रधान पत्र से नीरज शर्मा एवं महेश शर्मा ने दिया। वहीं उप विजेता टीम रही रॉयल राजस्थान क्रिकेट क्लब राजस्थान को 51000 का नगद पुरस्कार एवं शील्ड पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामवीर सिंह प्रधान जटवारी के द्वारा दिया गया।
आज के मैच की अंपायरिंग देवेंद्र सिंह एवं संजय ने की वहीं पूरे मैच की स्कोरिंग प्रितपाल सिंह जयप्रकाश निषाद एवं भरत तिवारी ने की संचालन हरिश्चंद्र शर्मा ने किया। विजेता टीम के खिलाड़ी रहे अभय चौहान, विकास, आदिल सैफी, पिंटू, अतुल, मोहित, यशवीर नागर, आसिफ खान, अभिषेक, संजीव अधाना, सुमित सिंह, देवी, वहीं उप विजेता टीम के खिलाड़ी परमवीर सिंह, जैसी, धीरज, बिजेंदर, बंटी, दिगंबर, रवि तेवतिया, जयंत, आकाशदीप, रघु, भागीरथ, नीरज प्रधान प्रतिनिधि शेरगढ़ ने बताया कि यहां मैच 18 वर्ष बाद हुए हैं जो थानाध्यक्ष शेरगढ़ सोनू सिंह के सहयोग से हुए। क्योंकि 18 वर्ष पूर्व मैच के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा झगड़ा हो जाने के कारण मैच कराने की किसी की भी हिम्मत नहीं हो रही थी।
इस बार मैच कराने का पूरा जिम्मा थाना अध्यक्ष शेरगढ़ ने लेते हुए यह मैच करबाने का आश्वासन दिया आज उनके सहयोग से मैच पूर्ण सफल हुआ है और आगे भी मैच कराए जाने की उम्मीद बड़ी है। उन्होंने कहा कि इस मैच में पूरा सहयोग थाना अध्यक्ष ने दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नारायण तिवारी मेघ श्याम धीरज तिवारी महेश राजपूत मोनू उपाध्याय नीरज ईद उल तिवारी धर्मराज सिंह महेश चंद शर्मा कन्हैयालाल योगेश आरिफ पठान एवं खेलन मां क्रिकेट क्लब कमेटी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Meerut won the final match in Shergarh by defeating Rajasthan, Bijender was the man of the series
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shergarh, mathura, shergarh premier league, final, rajasthan royal cricket club rajasthan, meerut cricket club meerut, toss, captains, raj neeraj, principal representative, ajay secretary, meerut, won the toss, decided to field first, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, mathura news, mathura news in hindi, real time mathura city news, real time news, mathura news khas khabar, mathura news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved