मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के थाना जमुनापार क्षेत्र में बुधवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तीनों युवक आपस में दोस्त थे और राया से मथुरा लौट रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के मुताबिक सुनील चंद्र अपने दोस्त कलुआ और सोनू के साथ राया गया हुआ था। बताते हैं कि बुधवार रात तीनों दोस्त एक बाइक पर सवार होकर राया से मथुरा लौट रहे थे। देर रात किसी वक्त जमुनापार क्षेत्र में उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। गुरुवार सुबह लोगों ने तीनों के शव सड़क किनारे पड़े देखे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
--आईएएनएस
जांच के तहत एक महिला पहलवान को डब्ल्यूएफआई कार्यालय ले जाया गया - दिल्ली पुलिस
बिहार में बेकाबू ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत
बंगाल सरकार ने पंचायत चुनावों की मतगणना समाप्त होने तक पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द कीं
Daily Horoscope