मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के राया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह तीन व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुबह-सुबह हुए ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम लेकर मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के मुताबिक, थाना राया के गांव भरेऊ में तीन लोगों की हत्या होने की जानकारी मिली है। अलग-अलग खेतों पर सुरक्षा के लिए सो रहे ग्रामीण सुंदर, भंवर सिंह और सत्यप्रकाश की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। मौके पर पहुंचे पुलिस के बड़े अधिकारी ग्रामीणों से पूछताछ में जुटे हुए हैं।
तिहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और ग्रामीणों को घटना के जल्द अनावरण का आश्वासन दिया है। फिलहाल हत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है। मृतकों में एक पूर्व प्रधान ओर एक पूर्व फौजी भी शामिल है।
--आईएएनएस
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope