• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

यूपी को कौतूहल की नजरों से देख रही दुनिया - सीएम योगी

The world is watching UP with curiosity: CM - Mathura News in Hindi

मथुरा | उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आठ माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में आपने भाजपा के सभी विधायकों को जिताकर भेजा। चुनावी विश्लेषकों की टिप्प्णियों पर विराम लगाकर ब्रज भूमि ने साबित किया कि वह अत्याचार, शोषण, अन्याय, अधर्म व भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा हुआ। यही यहां का इतिहास रहा है। बच्चों का अन्नप्राशन कराया। साथ ही गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार भेंट किया। सम्मेलन में प्रबुद्धजनों को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मथुरा-वृंदावन में 822.43 करोड़ की 210 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। पांच साल में आपने मथुरा, बरसाना, नंदगांव, बलदेव, वृंदावन समेत बदलते ब्रज भूमि को देखा है। हमारा यूपी देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा सुंदर व स्वच्छ भी है। इंफ्रास्ट्रक्च र का कोई सानी नहीं है। सूबे में व्यवस्थित रूप से फोरलेन, एक्सप्रेसवे, हर घर नल, फ्लाईओवर, रोपवे, एलिवेटेड रोड आदि के कार्य हो रहे हैं। विरासत को संरक्षित करते हुए विकास ही आमजन के जीवन में परिवर्तन लाएगा और सबसे बड़ी आबादी वाले यूपी के नौजवानों को काम, किसानों की आय में वृद्धि, उद्यमियों के व्यवसाय को बढ़ाएगा। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चाबी, चेक, प्रशस्ति पत्र व नियुक्ति पत्र वितरित किया। नगर निगम के विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया।

सीएम ने कहा कि 2017 में मथुरा-वृंदावन को हमें नगर निगम बनाने का सौभाग्य मिला। आपने निगम का पहला बोर्ड भाजपा का बनवाया। इसके बाद ब्रज तीर्थ विकास परिषद के गठन से विकास को आगे किया गया। आज यहां 30 हजार करोड़ की परियोजनाएं चालू, पाइपलाइन व प्रस्तावित हैं। विकास की अभिलाषा को बढ़ाने का समय आ गया है। यह थमने न पाए, इसलिए प्रबुद्धजनों के साथ संवाद बनाने आया हूं।

योगी ने कहा कि ब्रज भूमि में हम सभी को आने, बसने व भगवान की लीला भूमि को नजदीक से देखने का सौभाग्य मिला। हमारे पास लंबी विरासत है। यूपी इस मामले में समृद्धशाली है। यहां भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि व राधेरानी-श्रीकृष्ण की लीला भूमि है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The world is watching UP with curiosity: CM
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: the world is watching up with curiosity, cm yogi, uttar pradesh chief minister yogi adityanath, bjp, mathura-vrindavan, baldev, mathura-vrindavan a municipal corporation, lord krishna, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mathura news, mathura news in hindi, real time mathura city news, real time news, mathura news khas khabar, mathura news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved