• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मथुरा में धूमधाम से मनाया गया ठाकुर बांके बिहारी का प्राकट्योत्सव, निकाली गई शोभायात्रा

Thakur Banke Biharis Prakatotsav celebrated with pomp in Mathura, procession taken out - Mathura News in Hindi

मथुरा । तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी का प्राकट्योत्सव को शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। भक्त अपने आराध्य देव के जन्मोत्सव में शामिल होकर भावविभोर नजर आए।




पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और झालरों से सजाया गया था। सांसद हेमा मालिनी द्वारा ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में देहरी पूजन किया गया। वहीं निधिवन राज मंदिर से भव्य बधाई शोभायात्रा निकाली गई।

बांके बिहारी के प्राकट्य दिवस पर गोस्वामियों ने ठाकुरजी को पीले रंग की पोशाक और विशेष श्रृंगार धारण कराया। साथ ही विशेष मोहन भोग और 56 मटकियों में 108 किलो अलग-अलग फ्लेवर के मक्खन का प्रसाद अर्पित किया गया।

अपने आराध्य का जन्मदिन मनाने के लिए आए देश-विदेश के हजारों श्रद्धालु भक्त सुबह से ही मंदिर के बाहर एकत्रित होने लगे और पट खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां भक्तों ने बांकेबिहारी के दर्शन किया।

वहीं निधिवन राज मंदिर से भव्य बधाई शोभायात्रा निकाली गई। बांकेबिहारी मंदिर पहुंचते ही सेवायत गोस्वामियों ने पुष्प वर्षा आदि से शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया।

स्वामी श्री हरिदास महाराज के चित्रपट को प्रतीकात्मक रूप में बधाई देने के लिए ठाकुर बांके बिहारी के पास विराजमान कराकर आरती उतारी गई। शोभायात्रा में चांदी के रथ पर विराजमान संगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास जी की झांकी समेत संकीर्तन मंडली, ढोल नगाड़े की गूंज लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।

वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी का प्राकट्योत्सव हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व विशेष रूप से बांके बिहारी जी के भक्तों के लिए एक महत्त्वपूर्ण और शुभ अवसर होता है। इस दिन वृंदावन में भक्तों की भारी भीड़ होती है। प्राकट्योत्सव के दिन विशेष पूजा-अर्चना, संकीर्तन, भजन-कीर्तन होता है और झांकियां निकाली जाती है। इनमें सैंकड़ों-हजारों लोग शामिल होते हैं।

--आईएएनएस




ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Thakur Banke Biharis Prakatotsav celebrated with pomp in Mathura, procession taken out
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mathura, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mathura news, mathura news in hindi, real time mathura city news, real time news, mathura news khas khabar, mathura news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved