मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में उप्र बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में पास नहीं होने से निराश किशोर ने भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक, कृष्णानगर के संजय नगर नाला निवासी सुरेश के 17 वर्षीय बेटे महेश ने उप्र बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। शुक्रवार को आए परिणाम में वह पास नहीं हो सका। परीक्षा में फेल होने के बाद निराश महेश घर नहीं लौटा। रात भर परिजन उसे खोजते रहे, लेकिन उसका पता नहीं चला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शनिवार सुबह कोसी जीआरपी को भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना दी।
मौके पर पहुंची जीआरपी ने मृतक के कपड़ों की तलाशी ली। मृतक के पास से हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम की नेट-कॉपी के आधार पर पुलिस ने पहले स्कूल और फिर परिजनों का पता लगाया और सूचना दी।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने कपड़ों और रिजल्ट की कॉपी के आधार पर शव की पहचान की, जिसके बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
-आईएएनएस
कांग्रेस के राजनीतिक मामलों के समूह में राहुल के साथ जी-23 के आजाद और आनंद शर्मा को मिली जगह
बग्गा गिरफ्तारी मामला: पंजाब पुलिस की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट का नोटिस
ज्ञानवापी मस्जिद मामला : गुरुवार को मुस्लिम याचिकाकर्ताओं पर सुनवाई करेगी कोर्ट
Daily Horoscope