मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गरीब स्कूली बच्चों को खाना परोसेंगे। उत्तर प्रदेश के वृंदावन में अक्षय पात्र फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 300 करोड़वीं थाली के तहत बच्चों को खाना परोसेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बेंगलुरु आधारित गैर राजनीतिक संगठन अक्षय पात्र लंबे समय से गरीब और कुपोषित बच्चों के लिए लगातार काम कर रही है। वर्ष 2000 बनी इस एनजीओ ने मिड-डे मील का काम करना प्रारंभ किया। इसके बाद से लगातार यह गरीब और कमजोर बच्चों की सेवा में लगा है। इसी कड़ी में सोमवार को एनजीओ 300 करोड़वीं थाली कार्यक्रम आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वृंदावन पहुंचेंगे। वहां वे अपने हाथों से बच्चों को खाना परोसेंगे। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी करीब 20 बच्चों को यह खाना खिलाएंगे।
यह कार्यक्रम सुबह 11.30 बजे वृंदावन चंद्रोकाया मंदिर में शुरू होगा। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,क्षेत्रीय सांसद हेमा मालिनी और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी भाग लेंगे।
सभी महिला पहलवानों को रिहा कर दिया गया - दिल्ली पुलिस
आईपीएल 2023 - सीएसके और जीटी के बीच फाइनल बारिश में धुला, आज होगा मैच
सीबीआई ने ऋण धोखाधड़ी मामले में बॉलीवुड निर्माता बंटी वालिया पर मामला दर्ज किया
Daily Horoscope