मथुरा। राया पुलिस ने थाने में लाखों रूपये की शराब को नष्ट कराई। यह शराब पुलिस और आबकारी विभाग ने विभिन्न कार्रवाई के दौरान पकड़ी थी। इसे न्यायालय के आदेश के बाद नष्ट कराया गया। इधर, शराब नष्ट कराने के इस काम में पुलिस ने आठ से 10 साल के बच्चों को लगा दिया। हालांकि आबकारी निरीक्षक ने बच्चों से काम कराने की बात से इनकार किया है, लेकिन कैमरे में यह पूरी घटना कैद है। कैमरे के सामने बच्चे ने 300 रुपये मिलने की बात कही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीओ महावन सुरेंद्र यादव ने बताया कि थाना राया के माल गोदाम में काफी दिन से शराब रखी हुई थी। हाल ही में न्यायालय ने यह आदेश दिया कि थानों में जो शराब काफी लंबे समय से रखी है और खराब हो रही है उसे नष्ट कराया जाए। इस पुलिस ने थाना राया परिसर में ही गड्ढा खोदवाकर शराब को उसमें दफन कराने का काम शुरू करा दिया। इसमें हजारों पेटी देशी और अंग्रेजी शराब की थी।
पुलिस के साथ शराब नष्ट करने के काम में आठ से 10 साल के करीब नौ बच्चे लगे हुए थे। पुलिसकर्मी बच्चों के हाथ से पेटी लेकर उन्हें गड्ढे में फेंक रहे थे। इस पर जब आबकारी निरीक्षक अनंत कुमार मिश्रा से पूछा तो उन्होंने कहा कि बच्चे शराब नहीं फेंक रहे थे। वहां पर पड़े हुए गत्ते बीन रहे थे। वहां पहुंचकर तत्काल उनको हटाया गया। मामले में जब और पड़ताल की गई तो शराब नष्ट करने के काम में लगे बच्चे ने कैमरे के सामने शराब नष्ट कराने के एवज में 300 रुपये मिलने की बात भी कबूल की है।
अधीर रंजन चौधरी की मांग : कनाडा में पीएम के कटआउट का अपमान करने, भारतीय झंडा जलाने वाले खालिस्तानी तत्वों पर करें कार्रवाई
केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार को साथ लेने का फैसला लिया तो भाजपा में हो जाएगा विद्रोह : सुशील मोदी
सैन्य गठबंधन नहीं, हम विवादों का शंतिपूर्ण हल चाहते हैं : सेनाध्यक्ष मनोज पांडे
Daily Horoscope