• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मथुरा : नगर आयुक्त शशांक चौधरी की नई पहल, सफाई मित्रों के लिए महाभोज और सम्मान समारोह का आयोजन

Mathura: New initiative of Municipal Commissioner Shashank Chaudhary, Mahabhoj and felicitation ceremony organized for Safai Mitras - Mathura News in Hindi

मथुरा। नगर आयुक्त शशांक चौधरी की अगुवाई में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज मथुरा-वृंदावन नगर निगम द्वारा बीएसए कॉलेज मथुरा में सफाई मित्रों के सम्मान में महाभोज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सफाई मित्रों को प्रोत्साहित करना और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करना था। महाभोज में नगर निगम के स्थायी, संविदा, आउटसोर्स, और कॉन्ट्रेक्ट वेस्ड सफाई मित्रों ने भाग लिया। महाभोज की शुरुआत नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने सफाई मित्रों को अपने हाथों से भोजन परोसकर की। इसके बाद सभी सफाई मित्रों को भोजन कराया गया। इसके उपरांत, नगर निगम के 70 वार्डों से चयनित 70 सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। सफाई मित्रों के लिए पीपीई किट का वितरण भी किया गया, जिससे उनके कार्य के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ से सफाई मित्रों को अवगत कराने के लिए विशेष कैंप भी लगाए गए। इन कैंपों में स्वास्थ्य परीक्षण, दंत परीक्षण, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना और उज्जवला योजना जैसी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया गया। नगर आयुक्त ने इन कैंपों का निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया कि सफाई मित्रों को इन योजनाओं का पूरा लाभ मिले।
कार्यक्रम को जीनो वेस्ट थीम पर आयोजित किया गया, जिसमें किसी भी प्रकार के कचरे का उत्सर्जन नहीं किया गया। वायो डिग्रेडेबल प्लास्टिक के उपयोग को बढ़ावा देते हुए इस दिशा में भी जागरूकता फैलाई गई।
नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने कहा, "सफाई मित्र स्वच्छता अभियान की पहली सीढ़ी हैं। उनका कार्य बेहद कठिन और महत्वपूर्ण है, इसलिए समय-समय पर उनके उत्साहवर्धन और प्रोत्साहन के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता होती है। इस महाभोज का उद्देश्य भी उन्हें सम्मानित करना और उनके योगदान को सराहना देना है।"
इस कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी गोपाल गर्ग, बीएसए कॉलेज मथुरा के प्रधानाचार्य ललित मोहन शर्मा और कई पार्षद भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mathura: New initiative of Municipal Commissioner Shashank Chaudhary, Mahabhoj and felicitation ceremony organized for Safai Mitras
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mathura, new initiative, municipal commissioner, shashank, chaudhary, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mathura news, mathura news in hindi, real time mathura city news, real time news, mathura news khas khabar, mathura news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved