मथुरा। भारतीय किसान यूनियन, टिकैत के नेतृत्व में मथुरा में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण प्रदर्शन हुआ। जिलाध्यक्ष धर्मबीर सिंह की अगुवाई में किसान और मजदूरों ने वीनेश फोगाट को स्वर्ण पदक से वंचित किए जाने के विरोध में तिरंगा मार्च निकाला।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मार्च का आयोजन मथुरा कलेक्ट्रेट पर किया गया। प्रदर्शनकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी मथुरा को सौंपा। ज्ञापन में वीनेश फोगाट के स्वर्ण पदक से वंचित किए जाने की साजिश का विरोध किया गया। इस मौके पर कई प्रमुख नेता और पदाधिकारी भी मौजूद थे।
प्रदर्शन में शामिल हुए इन नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वीनेश फोगाट के प्रति न्याय की मांग की और उन्हें उनके स्वर्ण पदक को बहाल करने की अपील की।
किसान यूनियन का यह प्रदर्शन वीनेश फोगाट के प्रति समर्थन और न्याय की मांग को लेकर था। यह घटना न केवल खेल की दुनिया में चर्चा का विषय बनी है बल्कि किसानों और मजदूरों के समर्थन से यह एक व्यापक सामाजिक मुद्दा बन गया है।
तहसील अध्यक्ष राजकुमार नैन, ब्लॉक अध्यक्ष घूरेलाल शास्त्री, सचिव ओ. पी. कुन्तल, सहकारी देवेंद्र नेताजी, ग्राम अध्यक्ष सुमन सिंह, ब्लॉक सचिव डॉ. नेंपाल सिंह, प्रवक्ता भानू प्रकाश, मीडिया प्रभारी नंदकिशोर, मंडल महामंत्री दयाराम, तहसील सचिव हरबीर सिंह, मीडिया प्रभारी अभिषेक सिंह, मंत्री नरेश मौजूद थे।
पीएम मोदी ने चीन को अच्छी तरह से नहीं संभाला : राहुल गांधी
कांग्रेस सत्ता में नहीं होने पर वोटों के लिए SC-ST की हितैषी बन जाती है : मायावती
आरजी कर मामला: पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों का धरना प्रदर्शन जारी
Daily Horoscope