• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गोवर्धन पुलिस ने मुठभेड मे पकडे ऑन लाइन साइवर ठगी के तीनअपराधी,मुठभेड मे एक अपराधी हुआ घायल

मनीष शर्मा
गोवर्धन। थाना गोवर्धन पुलिस की शुक्रवार मध्य रात मे साइवर अपराधियो से मुठभेड हो गयी। पुलिस मुठभेड मे भागते अपराधी के पैर मै गोली लग गयी। पुलिस ने घायल सहित कुल तीन अपराधियो को दवोच लिया। तीनो अपराधी साइवर ठगी करने वाले वताये गये है। इनमै मुख्य घायल अपराधी गांव छज्जू खेडा सीकरी भरतपुर का निवासी है। पुलिस ने अपराधियो से नगदी सहित, तमंचा ,कारतूस, मोटरसाइकिल, स्विफ्ट कार, व 67 सिम कार्ड वरामद किये है।

थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन कसाना के अनुसार वीती मध्य रात मे सकरवा मे गश्त के दौरान मुखविर ने सिम वदलकर लोगो से ऑन लाइन साइवर ठगी करने वाले अपराधियो की गांव देवसेरस के बंबे पर आपस मे डील करने की सूचना दी तो उन्होने एस आई प्रदीप कुमार शर्मा, एस आई सुधीर मलिक , एस आई राजवीर सिंह की पुलिस टीमो सहित अपराधियो को पकडने को दविश दी। पुलिस को देखते ही अपराधी भाग खडे हुए। वही मोटरसाइकिल छोड कर भागे अपराधी ने खेतो मे भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबाबी फायरिंग मे अपराधी के पैर मे गोली लगने से वह वही गिर गया। वही उसके फरार दो अन्य साथियो को भी पुलिस दल ने दूर जाकर दवोच लिया। अपराधियो और पुलिस मे मुठभेड की सूचना पर सी ओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा व एस पी देहात त्रिगुन विशेन भी मौके पर पहुच गये।

प्रभारी निरीक्षक के अनुसार पुलिस फायरिंग से घायल बदमाश शाहिद उर्फ साजिद पुत्र अली मोहम्मद गांव छज्जू खेडा सीकरी भरतपुर का रहने वाला है वही उसके कार सवार अन्य दो साथी आकिव पुत्र हनीफ नगला सेऊ गोवर्धन व आशीष पुत्र रामगोपाल भरतिया वल्देव मथुरा का निवासी है। पुलिस के अनुसार तीनो आरोपी सिम कार्ड बदल बदल कर अंजान लोगो के मोवाइल पर मैसेज भेजकर ऑन लाइन साइवर ठगी करते है। इनसे 67 मोबाइल सिम भी बरामद हुई है। सितंबर माह मे गोवर्धन के गांव आन्यौर निवासी युवती से भी इन्ही लोगो ने गूगल पे के माध्यम से 90 हजार की ऑन लाइन ठगी की थी। आशीष व आकिब सिम कार्ड मुहैय्या कराते है वही शाहिद ठगी करता है।

प्रभारी निरीक्षक नितिन कसाना के अनुसार तीनो अपराधियो से जामा तलाशी मे एक तमंचा, पांच कारतूस, 5660 रूपये नगद, एक राजस्थान नंवर की मोटरसाइकिल, विना नंवर की स्विफ्ट कार, 67 मोवाइल सिम कार्ड व तीन मोवाइल फोन बरामद हुए है। घायल शाहिद को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मे भर्ती करवाया है। वही दो अन्य को जेल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Govardhan police caught three criminals of online cyber fraud in an encounter, one criminal was injured in the encounter
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: online cyber fraud, govardhan police, mathura, chhajju kheda sikri village, bharatpur, nitin kasana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mathura news, mathura news in hindi, real time mathura city news, real time news, mathura news khas khabar, mathura news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved