मनीष शर्मा ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गोवर्धन। थाना गोवर्धन पुलिस की शुक्रवार मध्य रात मे साइवर अपराधियो से मुठभेड हो गयी। पुलिस मुठभेड मे भागते अपराधी के पैर मै गोली लग गयी। पुलिस ने घायल सहित कुल तीन अपराधियो को दवोच लिया। तीनो अपराधी साइवर ठगी करने वाले वताये गये है। इनमै मुख्य घायल अपराधी गांव छज्जू खेडा सीकरी भरतपुर का निवासी है। पुलिस ने अपराधियो से नगदी सहित, तमंचा ,कारतूस, मोटरसाइकिल, स्विफ्ट कार, व 67 सिम कार्ड वरामद किये है।
थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन कसाना के अनुसार वीती मध्य रात मे सकरवा मे गश्त के दौरान मुखविर ने सिम वदलकर लोगो से ऑन लाइन साइवर ठगी करने वाले अपराधियो की गांव देवसेरस के बंबे पर आपस मे डील करने की सूचना दी तो उन्होने एस आई प्रदीप कुमार शर्मा, एस आई सुधीर मलिक , एस आई राजवीर सिंह की पुलिस टीमो सहित अपराधियो को पकडने को दविश दी। पुलिस को देखते ही अपराधी भाग खडे हुए। वही मोटरसाइकिल छोड कर भागे अपराधी ने खेतो मे भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबाबी फायरिंग मे अपराधी के पैर मे गोली लगने से वह वही गिर गया। वही उसके फरार दो अन्य साथियो को भी पुलिस दल ने दूर जाकर दवोच लिया। अपराधियो और पुलिस मे मुठभेड की सूचना पर सी ओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा व एस पी देहात त्रिगुन विशेन भी मौके पर पहुच गये।
प्रभारी निरीक्षक के अनुसार पुलिस फायरिंग से घायल बदमाश शाहिद उर्फ साजिद पुत्र अली मोहम्मद गांव छज्जू खेडा सीकरी भरतपुर का रहने वाला है वही उसके कार सवार अन्य दो साथी आकिव पुत्र हनीफ नगला सेऊ गोवर्धन व आशीष पुत्र रामगोपाल भरतिया वल्देव मथुरा का निवासी है। पुलिस के अनुसार तीनो आरोपी सिम कार्ड बदल बदल कर अंजान लोगो के मोवाइल पर मैसेज भेजकर ऑन लाइन साइवर ठगी करते है। इनसे 67 मोबाइल सिम भी बरामद हुई है। सितंबर माह मे गोवर्धन के गांव आन्यौर निवासी युवती से भी इन्ही लोगो ने गूगल पे के माध्यम से 90 हजार की ऑन लाइन ठगी की थी। आशीष व आकिब सिम कार्ड मुहैय्या कराते है वही शाहिद ठगी करता है।
प्रभारी निरीक्षक नितिन कसाना के अनुसार तीनो अपराधियो से जामा तलाशी मे एक तमंचा, पांच कारतूस, 5660 रूपये नगद, एक राजस्थान नंवर की मोटरसाइकिल, विना नंवर की स्विफ्ट कार, 67 मोवाइल सिम कार्ड व तीन मोवाइल फोन बरामद हुए है। घायल शाहिद को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मे भर्ती करवाया है। वही दो अन्य को जेल भेजा गया है।
आईपीएल 2023 : मार्क, मेयर्स की धमाकेदार 73 रन की मदद से लखनऊ ने दिल्ली को हराया...यहां देखें मैचों का हाल
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
कर्नाटक : सड़क हादसे में महाराष्ट्र के नवविवाहित जोड़े की मौत
Daily Horoscope