• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मथुरा के गोवर्धन में डीएम ने चलाया स्वच्छता अभियान, गिरिराज परिक्रमा मार्ग की हुई सफाई

DM launched cleanliness drive in Govardhan, Mathura, Giriraj Parikrama Marg cleaned - Mathura News in Hindi

गोवर्धन । मथुरा के गोवर्धन की पवित्र गिरिराज तलहटी को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए शनिवार सुबह जिलाधिकारी (डीएम) सी.पी. सिंह की अगुवाई में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में एसडीएम गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव, पंचायती राज विभाग, तहसील गोवर्धन और नगर पंचायत गोवर्धन ने मिलकर हिस्सा लिया।
डीएम ने खुद झाड़ू उठाकर परिक्रमा मार्ग और दानघाटी मंदिर के आसपास की गंदगी साफ की। दर्जनों अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने भी श्रमदान कर इस अभियान को सफल बनाया।
डीएम सी.पी. सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह अभियान गोवर्धन के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बनाए रखने के लिए शुरू किया गया है।
उन्होंने बताया कि रविवार से शुरू होने वाले गुरु पूर्णिमा मेले में करीब दो करोड़ श्रद्धालु गिरिराज परिक्रमा के लिए आएंगे। ऐसे में साफ-सफाई और बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि श्रमदान से न केवल गोवर्धन की स्वच्छता बढ़ेगी, बल्कि लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। उन्होंने इस अभियान को नियमित रूप से चलाने की बात कही। अभियान के दौरान दानघाटी मंदिर के सामने अतिक्रमण करने वाली दुकानों पर चालान की कार्रवाई भी की गई। डीएम ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों की पवित्रता और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है।
उन्होंने दुकानदारों, आश्रम संचालकों और भंडारा आयोजकों से अपील की कि वे गंदगी न फैलाएं और पॉलिथीन का इस्तेमाल न करें। उन्होंने चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे "एक कदम स्वच्छता की ओर" की तर्ज पर अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखें। हम सभी को आपस में मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे आसपास किसी भी प्रकार का कचरा न रहे। स्वच्छता से ही सकारात्मक माहौल पैदा होता है।
जिलाधिकारी ने कहा, "अगर हर व्यक्ति अपने आसपास गंदगी न फैलाए, तो पूरा गोवर्धन और गिरिराज परिक्रमा मार्ग चमक उठेगा। इस अभियान ने स्थानीय लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई और धार्मिक स्थल की गरिमा को बनाए रखने का संदेश दिया।”
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-DM launched cleanliness drive in Govardhan, Mathura, Giriraj Parikrama Marg cleaned
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mathura, govardhan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mathura news, mathura news in hindi, real time mathura city news, real time news, mathura news khas khabar, mathura news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved