मथुरा। विद्यालय में पढ़ाने के स्थान पर अपनी कोचिंग में बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकाें की अब खैर नहीं है। जिले में ही करीब 50 कोचिंग सेंटर चला रहे ऐसे शिक्षकों पर अब योगी का चाबुक चलेगा। शिक्षा विभाग के प्रजेंटेशन के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने ऐसे सरकारी शिक्षकोें के विरुद्ध एफआईआर कराने के निर्देश दिए।सरकारी और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में नौकरी कर रहे शिक्षकों में से काफी शिक्षक बच्चों को स्कूल में पढ़ाने के स्थान पर अपनी कोचिंग में पढ़ाने के लिए मजबूर करते हैं। कई बार तो इस टशन में बच्चों को फेल तक कर दिया जाता है, ताकि बच्चा विवश होकर कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए आए।जिले में ऐसे करीब 50 कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं। इनमें अधिकांश अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषय के शिक्षक हैं। डीआईओएस डॉ. आईपी सिंह सोलंकी ने बताया कि कोचिंग सेंटर चलाने वाले सरकारी शिक्षकों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। यदि शिक्षक कोचिंग चलाते हुए पाए गए तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
तमिलनाडु में बस खाई में गिरी, 8 पर्यटकों की मौत
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर ओबीसी विरोधी होने का आरोप लगाया
एनआईए ने अंतर्राष्ट्रीय साजिश मामले में एक आतंकी संदिग्ध को गिरफ्तार किया
Daily Horoscope