मथुरा। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से देश के जनसामान्य के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। 'प्रधानमंत्री आवास योजना' पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना का लाभार्थी उत्तर प्रदेश के मथुरा के एक परिवार ने गुरुवार को आईएएनएस से बात कर पीएम मोदी का आभार जताया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जो 'सबके लिए घर' की संकल्पना पर आधारित है। यह योजना सभी नागरिकों के अपने घर का सपना पूरा करने के उद्देश्य से कार्यान्वित की जा रही है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, ताकि वे खुद के घर का सपना पूरा कर सकें।
इस योजना के लाभार्थी कृष्ण गोपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना को हमें बहुत लाभ मिला। पहले हमारे पास कुछ नहीं था। खुले आसमान में सोना पड़ता था। लेकिन अब हमको रहने के लिए छत मिल गई है। यह योजना ऐसे ही चलते रहना चाहिए, इससे गरीबों को बहुत सहायता मिली है।
एक अन्य महिला लाभार्थी सरस्वती ने कहा, इस योजना से हमें बहुत लाभ है। पहले किराए के मकान में रहना पड़ता था। लेकिन अब अपना खुद का मकान है। पहले जहां परेशानी उठानी पड़ती थी, वहीं अब योजना के लाभ से हम अपने बच्चों के साथ अच्छे से रह रहे हैं। पहले खाना बनाने में परेशानी उठानी पड़ती थी, लेकिन हमें इस योजना के माध्यम से किचन मिला है। हमारे जैसे अन्य लोगों को भी इस योजना का लाभ मिल रहा है। इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत धन्यवाद कहना चाहती हूं।
लाभार्थी आस्तिक दास ने बताया कि पहले कष्ट में गुजारा होता था। इस योजना से हमें बहुत लाभ मिला। परिवार के पांच सदस्यों के साथ हम बहुत ही खुशी से रह रहे हैं। पीएम मोदी को इस योजना के लिए बहुत धन्यवाद।
--आईएएनएस
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
गाजा समझौता - 33 बंधकों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों की रिहाई, कौन हैं ये जिन्हें मिलेगी इजरायली कैद से आजादी
कोणार्क सूर्य मंदिर पहुंचे सिंगापुर के राष्ट्रपति, यूपीआई से पेंमेंट कर पत्नी के लिए खरीदी साड़ी
Daily Horoscope