मथुरा । नए कृषि कानूनों के विरोध में उतरी समाजवादी पार्टी अब राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के साथ मिलकर किसान महापंचायत करने जा रही है। विधान परिषद के सदस्य संजय लाठर ने बताया कि 19 मार्च को होने वाली किसान महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे। ये किसान महापंचायत मथुरा जिले के बाजना में आयोजित होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भी मंच साझा करेंगे। इसे लेकर दोनों दलों के नेता तैयारियों में जुटे हैं। रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भाकियू के साथ मिलकर मोरकी मैदान पर एक किसान महापंचायत कर चुके हैं। अब 19 मार्च को अखिलेश यादव की किसान महापंचायत का आयोजन होना है।
रालोद के जिलाध्यक्ष रामरसपाल सिंह पौनियां ने बताया कि 19 मार्च को कृषि कानून के विरोध में दोनों दलों के नेता किसानों को संबोधित करेंगे। इसके लिए रालोद ने पूरी तैयारी कर ली है, वहीं सपा के कार्यकर्ता भी जुट गए हैं। बता दें कि सपा और रालोद से पहले जिले में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा किसान पंचायत कर चुकी हैं।
--आईएएनएस
सजा-ए-मौत पाने वाला राजस्थान का शख्स आज होगा रिहा, घटना के वक्त नाबालिग होने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान की आज पेशी, उमेशपाल अपहरण कांड का होगा फैसला
एनर्जी ड्रिंक का आनंद लेते अमृतपाल की सेल्फी वायरल
Daily Horoscope