मथुरा।फिल्म अभिनेत्री और लोकसभा प्रत्याशी हेमामालिनी को मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव में विजय होने के लिए क्या-क्या करना पड़ रहा है। कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैँ। उनसे तो यह प्रतीक होता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मामला यह है कि उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा उम्मीदवार और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी रविवार से चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया। प्रचार के पहले ही दिन हेमा मालिनी गेहूं काट रही महिलाओं के पास जा पहुंचीं। यह मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र का मामला है। वहां हेमा मालिनी गेहूं के खेत में फसल काटती दिखीं। इस दौरान वह गेहूं के खेत में फसल काट रही कामकाजी महिलाओं के पास पहुंचीं। हेमा ने उनसे बातचीत की और हाथ में हंसिया लेकर फसल भी काटीं।
नंदमूरी बालकृष्ण स्टारर NBK108 को मिला टाइटल भगवंत केसरी
9 जून को गदर प्रीमियर के दौरान रिलीज़ किया जाएगा गदर 2 का टीज़र
अरशद वारसी: अक्षय के साथ जॉली एलएलबी 3 बन रही है
Daily Horoscope