मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा के कोसीकलां में एक बगीची के मंदिर में साधु का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि कमरे में अंदर देखा तो साधु मृत अवस्था में पड़े थे। उनके शरीर पर बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से प्रहार किया था। मौका मुआयना से लग रहा है कि बदमाशों ने बड़ी बेरहमी के साथ उनकी हत्या कर दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मामाला बलदेवगंज क्षेत्र के गोपाल नगर (रेलवे लाइन) के निकट भब्बू वाली बगीची का है। यहां बगीची में एक मंदिर है, जिसमें सेवा व पूजा के लिए कमलदास उर्फ भब्बू नाम का एक साधु रहता था। शनिवार की सुबह इस बगीची में प्रतिदिन की तरह लोग आए हुए थे, लेकिन बाबा नजर नहीं आए तो लोगों ने उनकी कुटिया में झांका। वहां साधु का शव खून से लथपथ पड़ा मिला।
उन्होंने बताया कि मौके से एक चाकू भी बरामद हुआ है। हत्या के पीछे कारण क्या है, इसका अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
(आईएएनएस)
साइबराबाद पुलिस ने नकली बीज बेचने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया
दिल्ली में नाबालिग युवक को गोली मारी, पुलिस ने शुरू की जांच
गुजरात : ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 20 को पकड़ा
Daily Horoscope