मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर में विवाहिता पर किसी और के साथ संबंध होने के आरोप लगाते हुए सास ने ऐसा काम किया कि जिसने भी सुना उसकी रुह तक कांप गई। सास ने एक तांत्रिक की सलाह पर अपनी बहू की अग्निपरीक्षा लेने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि सास से बहू की हथेलियों पर जलती हुई लकड़ी रख दी थी। इससे बहू के हाथ बुरी तरह झुलस गए।
आपको बता दें कि पिछले साल अप्रैल माह में सुमनी और जयवीर की शादी हुई थी। सुमनी के साथ उसकी बहन पुष्पा की शादी भी जयवीर के भाई यशवीर से हुई थी। शादी के छह महीने बाद सुमनी की सास ने उस पर किसी अन्य पुरुष से तालुल्कात रखने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जले हुए हाथ दिखाती सुमनी ने कहा कि मेरे ससुराल वाले मुझे पीटते थे और किसी अन्य पुरुष से संबंध रखने का इल्जाम लगाते थे। इसके साथ ही दहेज के लिए भी प्रताड़ित करते थे। सुमनी ने बताया कि एक बार उसके पति ने उसके हाथ पर चाकू से वार तक कर दिया था। पति ने अन्य पुरुष से संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए उसे जान से मारने की की धमकी भी दी थी। उस समय भी पुलिस में शिकायत की गई। बाद में पुलिस ने दोनों परिवारों के बीच मामला सुलझा दिया था। अब सुमनी ने पुलिस में अपनी सास तथा छह अन्य लोगों के विरुद्ध उसके हाथ जलाने, शारीरिक करने तथा दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत की है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
गाजियाबाद : यूट्यूब पर वीडियो देख बना तांत्रिक, करवाई हत्या, कंकालों के साथ गिरफ्तार
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थलों पर दबिश देकर 03 प्रकरण दर्ज कर 06 आरोपी किये गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध
Daily Horoscope