• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उत्तर प्रदेश : मैनपुरी में भारी बारिश से मकान गिरने की दो घटनाओं में पांच लोगों की मौत

Uttar Pradesh: Five people died in two incidents of house collapse due to heavy rain in Mainpuri - Mainpuri News in Hindi

मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) । उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में गुरुवार को भारी बारिश के कारण दो अलग-अलग जगहों पर मकान गिरने से कुल पांच लोगों की मौत हो गई।
ये हादसे मैनपुरी के कुरावली और भोगांव में हुए। कुरावली तहसील में दीवार गिरने से एक महिला और एक युवक की मौत हो गई। भोगांव तहसील में दो मासूम बच्चों और एक युवक की दबकर मौत हो गई। पांचों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एडीएम राम जी मिश्रा ने बताया, “जनपद से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तहसील कुरावली में एक सूचना प्राप्त हुई, जहां दो लोगों की मृत्यु हुई। इनमें एक महिला और एक युवक शामिल है। इसी तरह तहसील भोगांव में तीन लोगों की मौत हुई, जिनमें दो बच्चे और एक युवक शामिल है। हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पांच लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी।”

स्थानीय निवासी सुनील कुमार ने बताया, ”मुझे सुबह पौने छह बजे इस घटना के बारे में जानकारी मिली थी। सूचना मिलने के बाद मैं मौके पर पहुंचा, तो देखा कि दो लोग दबे हुए थे। इसमें बच्चे भी शामिल थे, जिन्हें निकाल लिया गया था। इन दोनों बच्चों को खुद अपने सामने निकलवाया था, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।”

उन्होंने बताया, “कच्ची दीवार के ऊपर छप्पर पड़ा था। पहले दीवार गिरी। उसके बाद छप्पर गिरा, जिसके नीचे दबकर दोनों की मौत हो गई। बारिश की वजह से यह दीवार गिर गई। घर के मलबे के नीचे दबे तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।”

हादसे का शिकार होकर जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों के घर में शोक का माहौल है। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। शुभचिंतक मृतकों के परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Uttar Pradesh: Five people died in two incidents of house collapse due to heavy rain in Mainpuri
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: heavy rain, mainpuri, uttar pradesh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mainpuri news, mainpuri news in hindi, real time mainpuri city news, real time news, mainpuri news khas khabar, mainpuri news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved