मैनपुरी। बिजली विभाग की लापरवाही के किस्से अब आम होने लगे हैं। सोमवार को बिजली विभाग की लापरवाही से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। 11 हजार केवी लाइन की चपेट में दो मासूम आ गए। जिनको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के राजीव गांधी नगर का है। यंहा के निवासी धर्मेंद्र यादव की 6 वर्षीय पुत्री वर्षा और धर्मेंद्र के साले का लड़का 10 वर्षीय रिशु दोनो मकान की छत पर खेल रहे थे। तभी मकान के पास से गुजरी 11 हजार की लाइन की चपेट में आ गए। लेकिन एक ही झटके में दोनों बच्चे नीचे आ गिरे। इससे दोनों के साथ कोई हादसा तो नहीं हुआ लेकिन बिजली की चपेट से लड़का बुरी तरह झुलस गया। वहीं मासूम लड़की भी झुलसी है। दोनों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घनी बस्ती में 11 हजार की लाइन बेहद नीची है जिससे दो वर्ष पहले भी एक युवक की चपेट में आ जाने से मौत हो गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope