मैनपुरी। अवैध खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि कार्रवाई करने पर उच्च अधिकारियों को जान से मारने की धमकी तक दे डालते हैं। इतना ही नहीं खनन माफिया के खिलाफ अभियान चलाने पर दो युवकों का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें एक जेसीबी संचालक एसडीएम के आने पर उनकी गाड़ी को जेसीबी से कुचलकर वापस न जाने देने की धमकी दे रहा है। ऑडियो वायरल होने से हड़कम्प मच गया है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी ने जांच करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा वाले लगातार उत्तर प्रदेश को माफिया और गुंडों से मुक्त करने का दावा कर रहे हैं।
आपको बता दें कि जनपद मैनपुरी की किशनी थाना क्षेत्रक्षेत्र में आधा सैकड़ा जेसीबी से रोजाना रात में अवैध मिट्टी खनन हो रहा है। जिसकी रोकथाम के लिए एसडीएम प्रसून कश्यप ने मिट्टी खनन करने के खिलाफ बड़ा अभियान चला रखा है। एक सप्ताह पूर्व उन्होंने पलौड़ी में अवैध खनन कर रहे दो डंपर और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर भारी जुर्माने की कार्रवाई भी कराई थी।
एसडीएम की सख्त कार्यशैली से खनन माफिया सकते में हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खनन माफिया रात में तहसील के आसपास एसडीएम की रेकी कर रहे हैं जिससे उनकी लोकेशन पता चलती रही। बुधवार को सोशल मीडिया पर दो व्यक्तियों का ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में एक व्यक्ति एसडीएम के आने पर गाड़ी सहित कुचलने की बात कह रहा है।
उसने अभद्र भाषा प्रयोग करते हुए एसडीएम के आने पर जिंदा वापस न जाने देने की धमकी दी है। दूसरी तरफ से बात करने वाले व्यक्ति ने ऑडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ऑडियो वायरल होने से लोगों में हड़कम्प मच गया है। वहीं वायरल ऑडियो में धमकी देने वाला व्यक्ति समान क्षेत्र का एक जेसीबी संचालक बताया जा रहा है।
पीएम मोदी के दौरे से पहले वाशिंगटन से हटवाए गए थे टेंट, ट्रंप का खुलासा
बिहार में ASI की हत्या पर बिफरे सांसद पप्पू यादव, कहा - 'यहां आम आदमी नहीं, माफिया सुरक्षित'
'भारतमाला परियोजना' के तहत देश में 19,826 किलोमीटर राजमार्ग निर्माण का काम हुआ पूरा
Daily Horoscope