मैनपुरी। जिले में प्राइवेट अस्पतालों की लापरवाही और अनट्रेंड चिकित्सकों के कारण लगातार मौतों का सिलसिला जारी है। जिले के अस्पतालों में आए दिन किसी न किसी मरीज की मौत हो रही है, जिससे परिजनों के बीच आक्रोश और चिंता बढ़ गई है। आरोप है कि इन अस्पतालों में इलाज करने वाले चिकित्सक पर्याप्त प्रशिक्षण से वंचित हैं, जिससे मरीजों की जान खतरे में पड़ रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक तरफ जहां अस्पतालों में मौतों के बाद अस्पताल संचालक पीड़ित परिजनों से मौत के "सौदे" करते हैं, वहीं दूसरी तरफ जिले में बिना मानकों के संचालित कई अवैध अस्पताल भी कार्यरत हैं। इन अस्पतालों का संचालन स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण हो रहा है। कुछ दिन पहले एक महिला की मौत के बाद, परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग को शिकायत दी थी।
इस शिकायत के बाद जिला अपर चिकित्सा अधिकारी (ACMO) सुरेन्द्र कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त अस्पताल को सील करने की कार्रवाई की है।
सरकार बनने के बाद सीवर ओवरफ्लो की शिकायतों पर सबसे पहले होगा काम : केजरीवाल
प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के कटआउट को यमुना में डुबोया, लिखा था- 'मैं फेल हो गया'
सुबियांतो का राष्ट्रपति भवन में स्वागत, भारत और इंडोनेशिया के बीच घनिष्ठ सहयोग की जताई प्रतिबद्धता
Daily Horoscope