मैनपुरी। मैनपुरी जनपद के थाना करहल क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जमीनी विवाद के चलते कलयुगी भाइयों ने अपने सगे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी थी। यह घटना कस्बा करहल स्थित रणवीर सिंह मेमोरियल पब्लिक जूनियर हाई स्कूल के पास हुई थी। पुलिस ने इस कांड में शामिल तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन दो आरोपी फरार थे, जिन पर ₹20,000 का इनाम घोषित था। अब पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बता दें कि यह घटना 22 सितंबर 2024 की है। उस दिन राकेश कुमार और रणजीत सिंह बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। जब वे कस्बा स्थित रणवीर सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे, तभी उनके सगे भाई ने जानबूझकर उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे राकेश की बाइक गिर गई। इसके बाद आरोपियों ने लाठी, डंडों और सरियों से राकेश पर ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राकेश को गंभीर हालत में सैफई ट्रामा सेंटर भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दो आरोपी, अरविंद और ब्रजेश, पुलिस की पकड़ से बाहर थे।
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने आरोपियों पर ₹20,000 का इनाम घोषित किया था। सर्विलांस और पुलिस टीम की मेहनत से दोनों फरार आरोपियों को पकड़ लिया गया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है।
संबंधित क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार का कहना : "हमने पूरी टीम के साथ मामले की गहरी जांच की और दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है। जल्द ही इस मामले में और कार्रवाई की जाएगी।"
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
गाजा समझौता - 33 बंधकों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों की रिहाई, कौन हैं ये जिन्हें मिलेगी इजरायली कैद से आजादी
कोणार्क सूर्य मंदिर पहुंचे सिंगापुर के राष्ट्रपति, यूपीआई से पेंमेंट कर पत्नी के लिए खरीदी साड़ी
Daily Horoscope