मैनपुरी। जनपद के दन्नाहार क्षेत्र में शुक्रवार सुबह चार दिन से लापता का हत्या किया शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक का सिर और हाथ कटा हुआ था। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अपनी तफ्तीश कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के मुताबिक, दन्नाहार थाना क्षेत्र ग्राम धारउ के बाहर शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने एक खेत में हाथ और सिर कटी लाश देखी। यह खबर फैलते ही वहां भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने मृतक की पहचान गांव निवासी किसान गेंदालाल के रूप में की, जो नौ जुलाई से गायब था और परिजनों ने थाना दन्नाहार में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी।
सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और मृतक की शिनाख्त की। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है।
--आईएएनएस
उद्धव ने बागियों को शिवसेना, ठाकरे के नाम के बिना चुनाव जीतने की चुनौती दी
द्रौपदी मुर्मू को सर्वसम्मति से राष्ट्रपति बनवाने की मुहिम- भाजपा ने विपक्ष से की अपील
सिकंदराबाद हिंसा मामले में आखिरकार निजी कोचिंग सेंटर का मालिक गिरफ्तार
Daily Horoscope