मैनपुरी। मैनपुरी के पाठक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
परिजनों का कहना है कि उनके पिता पिछले 4-5 दिनों से पाठक हॉस्पिटल में इलाज करा रहे थे, और आज डॉक्टर पाठक द्वारा उनका ऑपरेशन किया जाना था। परिजनों के अनुसार, ऑपरेशन से पहले बेहोशी की दवा दी गई थी, लेकिन उस दवा की अधिक खुराक देने के कारण उनके पिता की मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि जब डॉक्टर पाठक ने उनकी मौत के बाद एक प्राइवेट एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सैफई भेजने को कहा, तो एंबुलेंस में बैठाने के बाद उन्हें यह एहसास हुआ कि उनके पिता की मौत हो चुकी थी। इस पर गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ विरोध जताया और मृतक का शव सड़क पर रखकर हंगामा किया।
मौके पर पहुंची पुलिस से भी मृतक के परिजनों की झड़प हुई, और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह पूरा मामला मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के पाठक हॉस्पिटल का है, जहां अब पुलिस जांच में जुट गई है।
कन्नौज बस हादसे पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता का भी ऐलान
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
महाराष्ट्र में असली सियासी खेला तो अब शुरू हुआ है?
Daily Horoscope